Google se Paisa kaise kamae 2022_गूगल से पैसा कैसे कमाए Top5 तरीके

क्या आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं क्या आप जानते हैं कि गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है। आज बहुत सारे लोग गूगल से पैसा कमा रहे हैं। आज दोस्तों हम उन सारे तरीकों को समझेंगे Google मैं आसानी से पैसा कैसे कमाए जाते हैं।
गूगल के बारे में सभी को पता है कि यह बहुत बड़ी Technology company है। आज जितने भी लोग अगर इन्हें कुछ भी जानना होता है तो वह सबसे पहले गूगल में ही सर्च करते हैं।
गूगल के founder Lary Page और Sergey Brin है। गूगल की स्थापना 1998 में हुई थी यह एक multinational technology company है। जिसका headache California US मैं है।
Google se Paisa kaise kamae 2022_गूगल से पैसा कैसे कमाए Top5 तरीके

Google se paise kaise kamaen_गूगल से पैसे कैसे कमाए

Blogger के बारे में आपको बता देता हूं कि यह पैसे कमाने के एक बेहतर तरीका माना जाता है अगर आपको लिखने का शौक है और आपको अपना knowledge को लोगों के साथ शेयर करना पसंद करते हो तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हो। ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए आपको विज्ञापन डालने पड़ते हैं विज्ञापन के लिए आप Google AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Blogging क्या है 2022

Blogging शुरू करना है तो आपके लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट की जरूरत होगी website आप फ्री या फिर paid दोनों मैं बना सकते हैं। फ्री वेबसाइट के लिए ऐप blogspot की सहायता ले सकते हैं अगर आप professional website बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग या डोमेन खरीदना होगा

YouTube se paise kaise kamae

Youtube video sharing का एक बेहतरीन तरीका हैं। यहाँ पर आप entertaining, educational, comedy,Motivation, Recipes, इत्यादि तरह की video को upload कर अपने subscribers को share कर सकते हैं।

Youtube में आप short या long दोनों तरह के video को upload कर सकते हैं।अगर आपको किसी विशेष topic में बेहतरीन knowledge हैं तो उस knowledge को youtube की मदद से दुनिया तक पहुँचा सकते हैं।

Youtube में पैसे कमाने के लिए आप विज्ञापन(Advertisement) डाल सकते हैं।विज्ञापन के लिए आपको google adsense में approval लेना पड़ेगा।
Google Adsense में approval कैसे ले
Google adsense में approval लेने के लिए आपको youtube adsense policies को follow करना पड़ेगा।
Copyright contents का इस्तेमाल न करे।
कम से कम 1000 subscribers होना चाहिए।
Minimum 4000 घंटे complete होने चाहिए।
Youtube partner program को follow करना पड़ेगा। यह तो आपको जरूरी करना पड़ता है।

यदि आप इनसब चीज़ों को complete कर लेते है तब आपका channel monetisation होने के लिए eligible हो जाएगा।

अब आपका channel monetisation होने के लिए Review में जाएगा।Review होने के बाद आपका channel Google adsense approve कर दिया जाएगा।

आप अब जब भी video डालेंगे तो आपके video के बीच में adsense ads show होंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

Adsense में ज्यादा earning के लिए आपको अपने videos में views बढ़ाने होंगे।जितने ज्यादा views होंगे उतने ज्यादा earning होंगे।

Affiliate marketing se Paisa kaise kamae 2022

Blogging और Youtube के अलावा Google की मदद से Affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।Affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक affiliate website बनानी पड़ेगी।यदि आप किसी विशेष topic में affiliate marketing करना चाहते है तो उसी से related website बनाये।
आप जिस भी website की मदद से affiliate marketing करोगे उस website की seo अच्छी से करे।seo करने से website में google से organic traffic आएंगे जो कि एक website के लिए काफी important हैं।


Affiliate marketing क्या हैं 2022

जब किसी दूसरे brands के products को आप अपने audience में sell out करते है तो आपको कुछ percentage में commisison pay किया जाता हैं।इस तरह की marketing को हम affiliate marketing कहते हैं।
Affiliate marketing क्या हैं 2022

Affiliate Marketing कैसे करे
Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ affiliate networks में join होना पड़ेगा जैसे कि amazon ,flipkart, snapdeal ,clickbanks इत्यादि।आपको इनसब के product के affiliate link को copy करना है फिर इसके links को अपने website में paste करना हैं।

जैसे ही कोई बन्दा उस affiliate links से products को खरीदता है तो आपको उसके बदले commision मिलता हैं।

Android Application बनाकर पैसे कमाए
जिस तरह से blogging और youtube में google adsense से पैसे कमाते है उसी तरह से हम Android application बनाकर google admob से पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में हम अपने smartphone में तरह तरह के Android application का इस्तेमाल करते हैं।कुछ gaming के application और कुछ others application का इस्तेमाल करते है।इनसब application में हमे कुछ ads देखने को मिलते हैं।

जितने भी ads हमे देखने को मिलते है वो सारे के सारे google admob के द्वारा चलाया गया ads होता हैं।

Android Application कैसे बनाये?
Android application बनाने के लिए आप किसी apps developer को hire कर सकते हैं या फिर apps development की course कर सकते हैं।

अगर आप किसी developers को hire करते हो तो वो developer per hour के हिसाब से charge लेते हैं।

आसान language में बोले तो एक normal सा app develop करने में लगभग 5000 रुपये लग जाते हैं।
Apps को develop करने के बाद उसे playstore में publish करने के भी लगभग 1800 रुपए लग जाते हैं।

Android Application में earning के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को app install करवाने होंगे।जितने ज्यादा apps install होंगे उतने ज्यादा users बढेंगे।जिसके परिणाम स्वरूप आपकी earning भी बढ़ेगी।


आपको बताया है मैंने गूगल से पैसा किस तरह से कमाते हैं और यू ट्यूब से पैसा किस तरह से कमाते हैं दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी तो दोस्तों कमेंट करना ना भूलें और आपको अर्निंग से रिलेटेड जानकारी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आना ना भूलें।


Post a Comment